दौड़ में मोनिका व इश्तियाक ने मारी बाजी
प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडेय ने खेल के माध्यम से समाज में अपनी पहचान बनाने की सीख दी। खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनन्द ने सरकारी स्कूल के बच्चों को खेल की सामग्री का अनुदान दिए जाने की सराहना की। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गयानंद मिश्र, मंत्री उमेश मिश्र, कोषाध्यक्ष सैयद सईद, जिला संगठन मंत्री अश्वनी तिवारी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण करूनाकर त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, राजेश्वर मिश्र, आशीष मिश्र, सरयू त्रिपाठी, योगेंद्र प्रजापति, पीयूष, बदरुद्दीन खान, अजय बरनवाल, भविष्य शर्मा आदि अध्यापक व छात्र छात्रएं मौजूद रहें ।
शील्ड के साथ खड़े प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी ’ जागरण
पूजा बनी फर्राटा क्वीन, करहिया सघन का रहा दबदबा
जागरण संवाददाता, भनवापुर-डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर: एनपीआरसी भनवापुर के तत्वावधान में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को बीईओ अनिल कुमार मिश्र ने हथपरा स्थित पूमावि में फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।
खेल कूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों का हौसला बढ़ाएं जिससे उनकी रुचि खेलकूद के प्रति बढ़े।
प्रतियोगिता में दौड़, व्यक्तिगत दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, योगा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। 100 व 200 मी. की व्यक्तिगत दौड़ स्पर्धा बालिका जूनियर वर्ग में भनवापुर की पूजा ने अपना दबदबा कायम किया। बालक जूनियर वर्ग में 100 मी. में हथपरा के शोएब व 200 मी. में अमौली के रहमान अली ने बाजी मारी। प्राथमिक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताओं में करहिया सघन के बच्चों का दबदबा बनाया। 50 व 100 मी. बालक वर्ग में इसी विद्यालय के प्रकाश व संजय जबकि बालिका वर्ग 50 व 100 मी. में भी इसी विद्यालय की आरती व काजल ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।