प्रवक्ता और स्नातक शिक्षक परीक्षा के रिजल्ट का अब भी इंतजार
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : सितंबर माह में भी प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक परीक्षा 2016 की लिखित परीक्षा का परिणाम नहीं आया। छह माह से लाखों प्रतियोगी परिणाम आने की राह देख रहे हैं, हर बार उन्हें आश्वासन ही मिला है। ऐसे में प्रतियोगी अब बेमियादी प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
प्रदेश भर के अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों में प्रवक्ता (पीजीटी) व स्नातक शिक्षक (पीजीटी) के पद वर्ष 2016 की भर्ती में नौ हजार से अधिक खाली हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने इसके लिए भर्ती परीक्षा फरवरी व स्नातक शिक्षक का इम्तिहान मार्च 2019 में कराया था। उत्तरकुंजी जारी करके अभ्यर्थियों से आपत्तियां ली गई। अब तक न तो संशोधित उत्तरकुंजी जारी हुई है और न ही लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। इस संबंध में युवा मंच व चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा बारी-बारी से आंदोलन कर चुका है। प्रतियोगियों को हर बार जल्द रिजल्ट देने का वादा जरूर हुआ पर वह पूरा नहीं हो सका।