गंदगी से स्थिति नारकीय, जिम्मेदार अनजान
जागरण संवाददाता, सोहना-इटवा, सिद्धार्थनगर : विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के सोहना में मुख्य सड़क से अंदर जाने वाले रास्ते पर गंदगी हर किसी का सुकून छीने हुए हैं। सफाई कर्मी दिखाई नहीं देते हैं, जबकि नालियां जाम हैं, तो सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। गांव की स्थिति नारकीय है, मगर जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं।
मुख्य मार्ग से जैसे ही अंदर घुसे तो बजबजाती नाली सभी को स्वागत करती है। गांव के पश्चिम तरफ बनी नाली कूड़ा-कचरा से पटी है। जल निकासी न होने से बदबू ऐसी फैलती है, कि बिना नाक पर हाथ रखे रास्ता गुजर करना मुश्किल हो जाता है।
थोड़ी दूरी पर सड़क के पास नाली निर्माण न होने से गंदा पानी सड़क पर पसरा रहता है। आवागमन में लोगों को दिक्कत होती है, तो दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
स्कूल के पास कूड़ा करकट का लगा ढेर ’ जागरण