पुलिस ने की बीएसए से पूछताछ
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : सीओ कैंट गोरखपुर रोहन प्रमोद बोत्रे शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले की जांच में गुरुवार को बीएसए आफिस पहुंचे। करीब एक घंटे तक दफ्तर में रहे और कागजातों को देखा। गिरफ्तार स्टेनो हरेंद्र से पूछताछ में सामने आए 23 नए नामों के संबंध में पूछताछ की। संदिग्ध शिक्षकों के अंकपत्र, प्रमाण पत्र व डिग्री के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली। कार्रवाई में पुलिस का सहयोग करने के लिए बीएसए रामसिंह को निर्देशित किया है।
सीओ ने बीएसए से कहा कि नए प्रकाश में आए 23 नामों का सत्यापन कराएं। यह कहां तैनात रहे, इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। इन संदिग्ध शिक्षकों के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त करें। लिपिक से संबंधित प्रपत्रों को मंगवाया। 24 सितंबर को एसटीएफ टीम ने गोरखपुर में फर्जी शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बीएसए के स्टेनो हरेंद्र सिंह मुख्य आरोपित हैं। पुलिस ने आरोप लगाया था कि बर्खास्त शिक्षकों को बहाल कराने के नाम पर हरेंद्र ठेका ले रहे थे। एसटीएफ टीम ने आरोपितों के खिलाफ गोरखपुर कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया। जांच सीओ कैंट को मिली।
सीओ कैंट गोरखपुर रोहन प्रमोद बोत्रे का अभिवादन करते बीएसए राम सिंह ’ जागरण
’>>गिरफ्तार स्टेनो ने पूछताछ में कबूल किए थे कई राज
’>>एसटीएफ की टीम ने कैंट थाने में दर्ज कराया है मुकदमा
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में जांच चल रही है। संदिग्धों की जांच चल रही है। इस संबंध में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। अगर संदिग्धों के प्रपत्रों के सत्यापन में धांधली मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रोहन प्रमोद बोत्रे, सीओ कैंट, गोरखपुर
मैं जब भी बुलाऊं, चले आइएगा
सिद्धार्थनगर : सीओ कैंट गोरखपुर रोहन प्रमोद बोत्रे ने जाते-जाते उन्होंने बीएसए राम सिंह से दो टूक कहा, गड़बड़ी तो बहुत है। आपका पूरा सहयोग चाहिए। मैं जब भी बुलाऊं चले आइएगा। सीओ को वह काउंसिलिंग के समय की मूल पत्रवली भी नहीं मिली। किस पटल बाबू के पास थीं, यह भी बीएसए नहीं बता सके। विभाग के पास संदिग्ध शिक्षक बृजकिशोर, जीवन सिंह, सम्प्रति यादव, धर्मेंद्र यादव, विजय पाल, गिरजेश तिवारी उर्फ जयकिशन दुबे, वहाब खान, राजेंद्र सिंह, राजेश कुमार गुप्ता व रामप्रकाश सिंह के संबंध में कोई पत्रवली विभाग में मौजूद नहीं है। इटवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बजराभारी में तैनात संजीव कुमार, भनवापुर के बिस्कोहर में धर्मेंद्र कुमार, चोरथरी में जीतेंद्र कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरोथर कठौतिया में अश्वनी श्रीवास्तव का मूल निवास की जानकारी विभाग के पास नहीं है।