श्रावस्ती : टीचर बनकर डीएम ने बच्चों को पढ़ाया पाठ
निज संवाददाता,श्रावस्ती। डीएम यशु रुस्तगी ने बुधवार को विकासखण्ड सिरसिया के प्राथमिक स्कूल सेमरा सोनबरसा का औचक निरीक्षण किया, जिसमें शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। उन्हें चेतावनी दी गई। डीएम ने शिक्षक बनकर बच्चों को गणित भी पढ़ाया।
स्कूल में प्रधानाध्यापक प्रहलाद नारायण, सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार, रीना, अमीशा एवं अंजू आर्या तथा शिक्षामित्र साधना शर्मा की तैनाती है। जिसमें साधना शर्मा तथा सहायक अध्यापक अमीशा व अंजू अनुपस्थित मिली। प्रधानाध्यापक ने डीएम को बताया कि बीआरसी कार्यालय किसी कार्य से गई हैं।
प्रधानाध्यापक की ओर से नदारद होने की सूचना एवं उनका उपस्थित पंजिका न प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया। डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से बच्चों से जोड़, घटाना और वर्णमाला के बारे में पूछा, जिस पर बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। स्कूल परिसर में बालक और बालिकाओं का शौचालय तो बना हुआ है। लेकिन उसको प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अध्यापकों से कहा कि शौचालय प्रयोग में लाने के लिए बच्चों को प्रेरित करें।
इसके बाद जिलाधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल सिरसिया का निरीक्षण किया। जहां अध्यापक उपस्थित पंजिका तथा छात्र उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय मौजूद रहे।