बेसिक स्कूलों का छमाही परीक्षा कार्यक्रम जारी
जासं, मैनपुरी: शिक्षा विभाग ने परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों की छमाही परीक्षा और वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रुबी सिंह ने बीएसए को परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम भेज दिया है।
छमाही परीक्षा के लिए पांच तक प्रश्न पत्र तैयार करवाकर 10 अक्टूबर तक उनकी छपाई कराकर डायट प्राचार्य की कस्टडी में रखे जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी 12 अक्टूबर को प्रश्नपत्रों के बंडल स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराएंगे। 14 से 23 अक्टूबर तक छमाही परीक्षा होगी। कापियों का मूल्यांकन 24 और 25 अक्टूबर को होगा। तीन नवंबर को परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि मैनपुरी में परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के 1.52 हजार बच्चों की परीक्षा होगी।
16 मार्च से होगी वार्षिक परीक्षा
बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव के अनुसार, तीन मार्च 2020 तक प्रश्नपत्रों का निर्माण होगा। 16 से 23 मार्च तक परीक्षा होगी। कापियों का मूल्यांकन 24 से 26 मार्च और 28 और 29 मार्च को परीक्षाफल तैयार होगा। 30 मार्च को परीक्षाफल घोषित करना होगा।