एक साल में तीन पीसीएस परीक्षाओं में चयन का बनेगा रिकॉर्ड
धर्मेश अवस्थी, प्रयागराज : यह खबर आम प्रतियोगियों के लिए उत्साहजनक है तो चयन की बिगड़ी व्यवस्था को भी दर्शाती है। आमतौर पर वर्ष में पीसीएस की एक परीक्षा यानी आवेदन से लेकर चयन तक सही से होना खासा चुनौतीपूर्ण है। इस वर्ष उप्र लोकसेवा आयोग पीसीएस की दो परीक्षाओं का चयन पूरा कर चुका है। अब तीसरी परीक्षा शुरू कराने जा रहा है। यदि तय समय में रिजल्ट व साक्षात्कार पूरे हुए तो एक नायाब रिकॉर्ड यूपीपीएससी की झोली में होगा।
यूपीपीएससी इधर कुछ महीनों से रिजल्ट देने व चयन करने में नित नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। प्रतियोगियों तक ने मान लिया था कि पीसीएस 2017 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा के पहले आना बहुत मुश्किल है। इस असंभव को आयोग ने कार्य की गति बढ़ाकर संभव कर दिखाया। अब सभी की निगाहें फिर आयोग पर टिक गई हैं कि वह एक साल में तीन पीसीएस चयन का रिकॉर्ड भी बना सकता है।