अब कोटेदारों के घर पहुंचेगा खाद्यान्न
जागरण संवाददाता, महराजगंज : सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए शासन ने अनूठी पहल की है। अब कोटेदारों को डोर स्टेप डिलेवरी के तहत उनके घर पर खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए जिले में कुल आठ ठेकेदार नियुक्त किए गए हैं। इससे पूर्व की व्यवस्था के अनुसार कोटेदारों को खुद गोदामों पर पहुंचकर अपने खाद्यान्न का उठाना करना पड़ता था। डोर स्टेप डिलेवरी व्यवस्था लागू होने से कोटेदारों को काफी सहूलियत मिलेगी। नौतनवा, पनियरा, परतावल ब्लाक के कोटेदारों को आपूर्ति की जिम्मेदारी एक ठेकेदार को, मिठौरा, घुघली तथा सिसवा ब्लाक के कोटेदारों के लिए भी एक ठेकेदार को दी गई है। इसी प्रकार सदर, निचलौल, धानी, फरेंदा, बृजमनगंज तथा लक्ष्मीपुर के कोटेदारों को होम डिलेवरी के लिए एक-एक ठेकेदार लगाए गए हैं।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि खाद्यान्न की धनराशि कोटेदारों द्वारा रोस्टर के मुताबिक हर माह के 10 से 16 तारीख के बीच जमा की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक माह की 16 से 30 तारीख के बीच रोस्टर के अनुसार ठेकेदारों द्वारा कोटेदारों को डोर स्टेप डिलेवरी द्वारा राशन मुहैया कराया जाएगा।
’>>10 से 16 तारीख के बीच धनराशि जमा करेंगे कोटेदार
’>>16 से 30 के बीच होगी खाद्यान्न की आपूर्ति