मुरादाबाद : संकुल प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद : मूंढापांडे क्षेत्र के रसूलपुर नगली प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को संकुल स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ न्याय पंचायत समंवयक सुरेश कुमार शर्मा व राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ हरनन्दन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया।खेलों में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, खो खो, और 50, 100, 200, 400 मीटर दौड़ आदि खेलों में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। लम्बी कूद प्राथमिक स्तर बालक बालिका वर्ग में क्रमशः अरबाज और तराना प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली, ऊंची कूद प्राथमिक स्तर बालक बालिका वर्ग क्रमशः अरबाज और तराना प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली, प्राथमिक स्तर 50 मीटर व 100 मीटर बालक बालिका वर्ग में क्रमशः अरबाज और तराना, प्राथमिक स्तर 100मीटर और 200मीटर बालक बालिका वर्ग में क्रमशः मौसिम और तराना, गोला फेक प्राथमिक स्तर में रितेश मोहम्मदपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर लंबी कूद बालक बालिका वर्ग में क्रमशः शनि और मधु जूनियर हाइस्कूल रोंडा, ऊंची कूद में शनि और पूनम जूनियर हाई स्कूल रौण्डा, गोला फेक में शनि जूनियर हाई स्कूल रौण्डा, 100 मीटर बालक वर्ग में अतुल मिलकबिकनपुर बालिका वर्ग में जूली मिलकबिकनपुर और 200 एवं 400 मीटर दौड़ में बालक बालिका क्रमशः जुनैद और सोनी जूनियर हाई स्कूल रौण्डा ने बाजी मारी। सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रात्साहित किया गया। इस मौके पर खेलों संचालक की भूमिका डॉ हरनन्दन प्रसाद व जोगेंद्र सिंह ने निभाई। इस मौके पर मुनेंद्र यादव, राजेश यादव, अजीत कुमार, महेश कुमार, अंशुल सुमन, मंजू रानी, बलजीत सिंह, गुलाम शब्बीर, गुलाम साबिर, मुकेश सिंह, विकास सिंह, गौरव सिंह, मोहित, मनोज वर्मा, पिंटू कुमार, मोहम्मद अनवर आदि शिक्षक उपस्थित रहे। अंत मे न्यायपंचायत समन्वयक सुरेश कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।