कांफ्रेंस और कार्यशाला में चार अध्यापकों का चयन
जासं, फतेहपुर : विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति में नवाचारी प्रयोग करके जिले के बाद प्रदेश में बादशाहत कायम करने वाले चार शिक्षक-शिक्षिकाओं को कांफ्रेंस और कार्यशाला के लिए चयनित किया गया है। बेसिक शिक्षा के निदेशक सर्वेंन्द्र विक्रम सिंह ने बीएसए को आदेश दिया है कि चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त कर दें।
लखनऊ के सीएमएस आडिटोरियम में 10 से 12 अक्टूबर तक डॉ. सुनीता देवी ग्लोबल एजूकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रदेश स्तरीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मलवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदौरिया व आरबीएल इंटर कॉलेज लखनऊ में आयोजित हो रहे मिशन संवाद कार्यक्रम में देवमई ब्लाक के प्राथमिक स्कूल मुरारपुर की प्रधानाध्यापिका गीता यादव, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित अस्ती प्राथमिक विद्यालय की आशिया फारूकी और हथगाम ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कसरांव के बबलू सोनी का चयन हुआ है। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का पत्र दे दिया गया है।
’>>प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में शासन से आया बुलावा
’>>चयनित शिक्षक-शिक्षिकाओं को साथियों ने दी बधाई