लखनऊ : करवा चौथ पर आज महिला शिक्षकों को अवकाश
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा ने बताया कि सभी राजकीय डिग्री कॉलेज व अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में पढ़ा रही विवाहित महिला शिक्षकों को करवा चौथ का अवकाश दिया गया है। इससे डिग्री कॉलेजों में पढ़ा रही करीब छह हजार महिला शिक्षकों को लाभ मिलेगा।
उधर माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों व अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत विवाहित महिला शिक्षकों के लिए करवा चौथ का अवकाश घोषित किया है।
फिलहाल इस आदेश से माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत करीब 30 हजार महिला शिक्षकों को राहत मिल गई है। वहीं दूसरी ओर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों में पहले से ही महिला शिक्षिकाओं को अवकाश दिया जाता है। यहां करीब 2.20 लाख शिक्षिकाएं इस छुट्टी का लाभ उठा रही हैं।