जिलों में बाल संरक्षण सेवाओं को मजबूत करेगी सरकार : स्मृति
नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को बताया कि उनके मंत्रलय ने देश के हर जिले में बाल संरक्षण सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसे संसद के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। ‘सेव द चिल्ड्रन’ द्वारा आयोजित राइट स्टार्ट समिट को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने जोर देकर कहा कि बाल संरक्षण सेवाओं को प्रोत्साहित और मजबूत करने की जरूरत है और मोदी सरकार की कोशिश इस दिशा में काम करने की है।