राजदूत बनीं अंजलि व पुष्पा के घर लौटने पर स्वागत
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महेशपुर मेंहदिया निवासी अंजलि राव व सोनौली कस्बे के कैलाश नगर की पुष्पा गौड़ एक दिन के लिए इक्वाडोर व लातविया देश का कार्यकारी राजदूत बनकर रविवार को घर लौटीं। घर वापस लौटने परिजनों सहित क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
क्षेत्र के महेशपुर मेंहदिया गांव निवासी अंजलि राव व सोनौली कस्बे की पुष्पा गौड़ को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर दिल्ली स्थित इक्वाडोर व लातविया देश का राजदूत नियुक्त किया गया था। दिल्ली से सोमवार को घर वापस लौटने पर अंजलि राव का गांव की महिलाओं व पुरुषों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जबकि सोनौली में वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में नगर की बेटी पुष्पा गौड़ का स्वागत किया। अपने स्वागत से अभिभूत दोनों बेटियों ने कहा कि वे समाज में महिलाओं व बेटियों को आगे बढ़ाने का हरसंभव सहयोग करेंगी।
इस अवसर पर चेयरमैन गुड्डू खान, सुधीर त्रिपाठी, परियोजना समन्वयक रामकरन यादव, मोनालिसा जाना, अरुणोंद्र सिंह, रामायण मिश्र, अभय, उषा, सेराज, विनोद चौहान, प्रबंधक संजीव राय, परमात्मा मणि पतंग, डा. ओमप्रकाश चौधरी, सदामोहन उपाध्याय, प्रबंधक संजीव राय, शिवानंद मिश्र, मथुरा मौर्य, अरुण वर्मा ने बधाई दिया है।
वायु सेना में पायलट बनना चाहती है अंजलि: क्षेत्र के महेशपुर मेंहदियां निवासी कक्षा 10 की छात्र अंजलि राव की माता करिश्मा दिव्यांग हैं, जबकि पिता विजय बहादुर स्नातकोत्तर की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती किसानी से जुड़े हैं। घर में बेटियों में सबसे बड़ी अंजलि के अलावा दो बहनें और दो भाई हैं। अंजलि ने कहा कि उनका सपना है कि वह पढ़ाई पूरी कर वायु सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेगी।
अंजली राव को सम्मानित करते ग्रामीण ’ जागरण
पुष्पा गौंड़ को सम्मानित करते सुधीर त्रिपाठी ’ जागरण