स्कूली शिक्षा में फिसड्डी राज्यों में बदलाव की छिड़ेगी मुहिम
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: स्कूली शिक्षा के लिहाज से देश के फिसड्डी राज्यों में बदलाव को लेकर अब विशेष मुहिम चलेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने नीति आयोग के साथ मिलकर इस पर जल्द काम शुरू करने के संकेत दिए है। फिलहाल इसे लेकर सबसे ज्यादा जोर बच्चों में सीखने की क्षमता (लर्निग आउटकम) को बढ़ाने को लेकर होगा। वैसे भी नीति आयोग की हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में ज्यादातर राज्यों के पिछड़ने की बड़ी वजह लर्निग आउटकम का खराब प्रदर्शन ही था।
राज्यों के लर्निग आउटकम में पिछड़ने की बड़ी वजह स्कूलों में पढ़ाई को लेकर ध्यान न देना है। वैसे भी कुछ राज्यों को छोड़ दें, तो मौजूदा समय में ज्यादातर राज्यों के स्कूलों की जो हालत है, उनमें मिड-डे मील से लेकर मुफ्त में ड्रेस, किताबें आदि को लेकर ही सबसे ज्यादा जोर है। पढ़ाई लिखाई की ओर से ध्यान नहीं है। ऐसे में शिक्षकों को पूरा समय ऐसी ही गतिविधियों में निकल जाता है।