अगले साल से नियमित होती रहेंगी पीसीएस की परीक्षाएं
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज: उप्र लोकसेवा आयोग की पहचान पीसीएस परीक्षाओं से रही है। पिछले वर्षो में इस अहम परीक्षा में जिस तरह से विवाद और रिजल्ट में ऐसी विसंगतियां सामने आईं कि परीक्षाओं का शेड्यूल ही बिगड़ गया था। आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने परीक्षा कैलेंडर जारी करने में पहले इसका ध्यान रखा और अब परीक्षाओं को पटरी पर ला दिया है। इससे अब अगले वर्ष से परीक्षाएं उसी वर्ष पूरी हो सकेंगी, जिस वर्ष उनका विज्ञापन घोषित होगा।
यूपीपीएससी अब जल्द ही पीसीएस 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने जा रहा है। इसका कार्यक्रम दीपावली तक जारी होने की उम्मीद है। इसके बाद 15 दिसंबर को 2019 की प्रारंभिक परीक्षा होनी है।