जांच में कम मिले छात्र,भड़के बीएसए
जासं, महराजगंज: बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को पनियरा विकासखंड के पांच विद्यालयों के निरीक्षण में बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई, वहीं प्राथमिक विद्यालय रजौड़ा खुर्द पर मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रधान के खिलाफ डीपीआरओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति कर दी।
बीएसए जगदीश शुक्ल ने बताया कि प्राथमिक एवं पूमा. विद्यालय खैंचा में प्रधानाध्यापक सूर्यनाथ उपस्थित जबकि दो अन्य अनुपस्थित मिले। पूर्व मा.विद्यालय खैंचा पर शैक्षणिक वातावरण का अभाव पाया गया। शिक्षकों को कड़ा निर्देश दिया गया। रजौड़ा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में सहायक शिक्षिका पुष्पलता भारती व रीता देवी अवकाश पर मिली। छात्रों की उपस्थिति अंकित नहीं की गई थी। मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण में चावल व सब्जी की मात्र कम पाई गई। इस मामले में ग्राम प्रधान पर कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा गया है।