राज्य मुख्यालय ' कार्यालय संवाददाता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए कहा कि चालान करने की जगह लोगों को जागरूक करने की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाए। जागरूकता को ही अपना लक्ष्य बनाकर पुलिस काम करे।
उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में यातायात शिक्षा का होना जरूरी है। यह जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है। स्वास्थ्य विभाग की भी जिम्मेदारी है कि घायलों को अच्छा इलाज मिले और एंबुलेंस की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण की समय सीमा कम की जानी चाहिए।
अब वर्ष में चार बार सड़क सुरक्षा सप्ताह: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर वर्ष में दो बार होने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह अब वर्ष में चार बार मनाया जाएगा।