देवरिया : स्कूल में जीन्स-टीशर्ट पहने मिले प्रधानाध्यापक, सस्पेंड
हिन्दुस्तान टीम, देवरिया । शासन से गठित महिला नोडल अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों में निरीक्षण किया। इस दौरान गौरीबाजार ब्लॉक के इंदुपुर नंबर-2 प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता के साथ ही जींस-टी शर्ट पहन कर आने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।
शासन ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की सचिव उर्मिला देवी सोनकर के नेतृत्व में जिले के लिए तीन महिला नोडल अधिकारियों की टीम गठित की है। इसमें आईपीएस पद्मजा चौहान और पीपीएस रचना मिश्रा शामिल हैं। यह टीम बालिकाओं से संबंधित योजनाओं की जांच करने शुक्रवार को देवरिया पहुंची। सुबह उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की सचिव उर्मिला देवी सोनकर ने गौरीबाजार क्षेत्र से अपना निरीक्षण अभियान शुरू किया। इस दौरान गौरीबाजार के प्राथमिक विद्यालय इंदूपुर नंबर-2 पर पहुंची। वहां प्रधानाध्यापक आशीष सिंह जींस टी शर्ट मिले।
यह देख वह भड़क गई और मानक अनुसार ड्रेस नहीं पहनने पर फटकार लगाई। सचिव ने कक्षा पांच के बच्चों से हिंदी की किताब पढ़ने को कहा तो छात्र सही तरीके से पुस्तक पढ़ नहीं पाए। 12 का पहाड़ा भी बच्चे नहीं सुना पाए। छात्रों ने एमडीएम को मीनू के अनुसार नहीं बनने की बात भी बताई। इस पर सचिव ने साथ चल रहे बीएसए ओमप्रकाश यादव से प्रधानाध्यापक आशीष कुमार सिंह को निलंबित करने का निर्देश दिया। जिसके बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। जांच में मठिया माफी के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में सबकुछ ठीक ठाक मिला। जांच में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मिश्रौलिया में शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त पाकर तारीफ किया।
बदहाल मिला अस्पताल, नहीं थी बेड पर चादर
स्कूलों की जांच करने के बाद आयोग की सचिव उर्मिला देवी सोनकर गौरीबाजार सीएचसी पहुंची। यहां वार्ड में बेड पर चादर नहीं था। गंदगी फैली हुई थी। बेड खाली थे। मरीजों का रजिस्टर चेक करते समय रात में डिलीवरी की केस दर्ज थी, लेकिन प्रसूता नहीं थी। इस पर प्रसूता को 48 घंटे तक अस्पताल में रोकने का निर्देश दिया। चिकित्सकों को स्वास्थ्य सुविधाएं जन सामान्य तक पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ शिवशरणप्पा जीएन, सीएमओ डॉ धीरेंद्र कुमार, बीएसए ओमप्रकाश यादव, सीएमएस पुरुष डॉ छोटेलाल, सीएमएस महिला डॉ मामला सिन्हा, बालिका डीसी अंजनी कुमार सिंह, सीडीपीओ नंदिनी पांडेय सुपरवाइजर सीमा शर्मा आदि मौजूद रहीं।
तीनों सदस्यों ने जिला अस्पताल का लिया जायजा
शाम को तीनों महिला नोडल अधिकारियों ने एक साथ जिला अस्पताल का जायजा लिया। टीम ने महिला अस्पताल में एनएससीयू, जनरल वार्ड मेटर्निटी वार्ड, टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मरीजों से अस्पताल में मिल रहे इलाज और सुविधाओं की बावत बात किया। पुरुष अस्पताल में सर्जिकल, जनरल वार्डों का निरीक्षण किया। इस क्रम में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश भी दिया।