बीएसए के निरीक्षण में कम मिली छात्रों की संख्या
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को पनियरा विकासखंड के पांच विद्यालयों के निरीक्षण में बचों की संख्या कम पाए जाने पर शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई...
महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने शनिवार को पनियरा विकासखंड के पांच विद्यालयों के निरीक्षण में बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई, वहीं प्राथमिक विद्यालय रजौड़ा खुर्द पर मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रधान के खिलाफ जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति कर दी।
बीएसए जगदीश शुक्ल ने बताया कि शनिवार को प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैंचा में प्रधानाध्यापक सूर्यनाथ यादव उपस्थित जबकि दो अन्य अनुपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैंचा पर शैक्षणिक वातावरण का अभाव पाया गया। जिसके लिए शिक्षकों को कड़ा निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालय इलाहाबास में प्रधानाध्यापक संयोगी अवकाश पर, जबकि प्रियंका मौर्य अध्यापन का कार्य करते हुए मिली। प्राथमिक विद्यालय रजौड़ा पंजुम पर प्रधानाध्यापक विजय व शिक्षक अजय पटेल उपस्थित मिले। इन सभी विद्यालयों पर पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति बेहद कम पाई गई।