प्रधानाध्यापकों को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश
प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी रीता गुप्ता ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ शुक्रवार को बीआरसी सभाकक्ष में बैठक की। उन्होंने एक अक्टूबर से स्कूल खुलने के लागू हुए समय का पालन करने को सभी से कहा। साथ ही परिषदीय शिक्षा में बेहतर सुधार के लिए कुल 25 बिदुओं पर चर्चा की।...
सिद्धार्थनगर : प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी रीता गुप्ता ने सभी प्रधानाध्यापकों के साथ शुक्रवार को बीआरसी सभाकक्ष में बैठक की। उन्होंने एक अक्टूबर से स्कूल खुलने के लागू हुए समय का पालन करने को सभी से कहा। साथ ही परिषदीय शिक्षा में बेहतर सुधार के लिए कुल 25 बिदुओं पर चर्चा की।
बिदुवार विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत स्कूल में कराए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा तथा होने वाले कार्यों पर प्रधान से वार्ता कर उसे करवाने का निर्देश दिया। जर्जर भवन के दुरुस्तीकरण के लिए उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों से डिमांड बनाने को कहा। खेल सामग्री के क्रय एवं उपलब्धता सहित पुस्तकालय स्थापना पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वायरिग वाले विद्यालयों की सूची की मांग प्रधानाध्यापकों से किया। प्रेरणा एप पर फोकस करते बीईओ ने कहा कि इस पर ही अब कार्य होगा। इस लिए इसकी गंभीरता को समझें। एसआर रजिस्टर पर 70 प्रतिशत छात्रों का नाम व उनके आधार कार्ड का अंकन आवश्यक है। एमडीएम व आयरन गोली वितरण की भी उन्होंने असलियत जानी। मो. मोइन खान, सुधेन्दु धर द्विवेदी, नंदीश्वर यादव, किशन जी वर्मा, प्रमोद पांडेय, भूमि श्रीवास्तव, अंजना मिश्रा, अनूप सिंह, राम शब्द आदि प्रधानाध्यापक मौजूद रहे ।