बीएसए सबसे पहले सदर क्षेत्र के अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक विद्यालय बागापार द्वितीय पहुंचे। यहां प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा सभी शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे। पंजीकृत 252 बच्चों में से 203 उपस्थित मिले। साफ-सफाई बेहतर मिला। मीनू के हिसाब एमडीएम बन रहा था। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय बागापार प्रथम में पहुंचे। वहां बच्चों की उपस्थिति 173 के सापेक्ष 143 मिली, लेकिन साफ-सफाई का अभाव मिला। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा। एक सप्ताह के अंदर कमियों का सुधार लाने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बागापार में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका रूपाली राय अनुपस्थित मिली। इस पर बीएसए ने नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरवा राजा के निरीक्षण में सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरवा राजा में भी उपस्थिति बेहतर थी। 130 में से 110 बच्चे उपस्थित थे, लेकिन विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का अभाव मिला। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापकों को कड़ी चेतावनी देते हुए कमियों का सुधार का निर्देश दिया। स्पष्टीकरण भी मांगा। प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर मिठौरा में सहायक अध्यापिका श्वेता बाजपेई व शिक्षामित्र उर्मिला 18 अक्तूबर से अनुपस्थित मिलीं। इस पर बीएसए ने दोनों का वेतन व मानदेय रोक स्पष्टीकरण मांगा। साफ-सफाई का अभाव मिलने पर प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय कुइयां उर्फ महेशपुर में निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक व शिक्षामित्र उपस्थित मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेशपुर का भी बीएसए ने निरीक्षण किया।
पंजीकृत 146 में से 103 बच्चे उपस्थित मिले। शैक्षणिक माहौल ठीक मिला।