लखनऊ : अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद किया, शिक्षिका पर दुर्व्यवहार करने का आरोप
एनबीटी, मोहनलालगंज : मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र के गनियार प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका की कार्यशैली को लेकर की गई शिकायत पर कार्रवाई न होने से अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। इससे अब स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है।
गनियार प्राथमिक विद्यालय में 48 छात्र/छात्राएं पढ़ती हैं। विद्यालय में हेडमास्टर मंजुला श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका स्मिता देव, वहीं राजेश कुमार मिश्रा, नीतू सिहं, वंदना पाल बतौर शिक्षा मित्र तैनात हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्मिता का बच्चों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है। वह बच्चों को पढ़ाने के बजाए मोबाइल फोन चलाती रहती हैं। बच्चों से शौचालय की सफाई करवाने के साथ पानी भरवाती हैं। मना करने पर दुर्व्यवहार कर बच्चों की बुरी तरह पिटाई कर देती हैं। वहीं, उत्पीड़न की शिकायत प्रधानाध्यापिका से करने पर स्मिता वीडियो बनाकर स्कूल में पुलिस बुलाने व जेल भेजने की धमकी देती रहती हैं। शिक्षिका के इस गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बच्चों मे दहशत है। अभिभावकों का कहना है कि जब तक उक्त शिक्षिका हटाई नहीं जाएगी तब तक वह बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। प्रधानाध्यापिका मंजुला श्रीवास्तव ने बताया की अभिभावकों ने दो दिनों से बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। उनसे अनुरोध भी किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण शिक्षिका को हटवाने की बात कह रहे हैं।
अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद किया
मोहनलालगंज के गनियार प्राथमिक विद्यालय में पसरा सन्नाटा
मोहनलालगंज के गनियार प्राथमिक विद्यालय में पसरा सन्नाटा
शिक्षिका गुटबाजी का शिकार हो रही है। शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों (शिक्षा मित्रों व आरोपित शिक्षिका) को समझाया गया था। लेकिन अब हालात और बिगड़ गए हैं। बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया है। - धर्मेंद्र कुमार, एबीएसए
बच्चों को स्कूल न भेजने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर शिक्षिका पर कार्रवाई करने के साथ बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को समझाया जाएगा। - डॉ. अमर कान्त सिहं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी