एक ही स्कूल में तैनात तीन और शिक्षक लखनऊ में हुए सम्मानित
जनपद के पांच शिक्षकों ने एससीईआरटी द्वारा आयोजित कला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में लिया था भाग...
जागरण संवाददाता, रामपुर : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा जनपद के तीन और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षण में सूचना तकनीक का सफल प्रयोग करने के लिए प्रदान किया गया है।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा कला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रदेश भर आए करीब 300 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जनपद के भी चार शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। चमरौआ ब्लाक के मॉडल प्राथमिक विद्यालय मड़ैया उदय राज की प्रधानाध्यापिका राना तलत व शाहबाद ब्लाक शिक्षक मोईन मियां व मॉडल प्राथमिक विद्यालय सींगनखेड़ा के शिक्षक अजहर अहमद, फिजा इस्लाम व विकास गुप्ता ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
पाठ्य पुस्तकों में अंकित क्यूआर कोड आधारित शिक्षण सामग्री को दीक्षा एप पर सफलतापूर्वक लोड करने के लिए राज्य स्तरीय सम्मान एससीईआरटी के निदेशक संजय सिन्हा द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अजहर अहमद, फिजा इस्लाम एवं विकास गुप्ता को प्रदान कर किया गया है। तीनों शिक्षक एक ही विद्यालय में तैनात हैं जबकि इससे दो दिन पूर्व तलत राना व मोईन मियां को सम्मानित किया गया।