महराजगंज : उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप में प्रधानाध्यापक एवं प्राइमरी का मास्टर के एडमिन चन्द्रभान प्रसाद के देखरेख में बाल संसद और मीना मंच का हुआ गठन
महराजगंज । विकास नौतनवां के शिक्षाक्षेत्र नौतनवां के उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप में बाल संसद गठन और मीना मंच के गठन की कार्यवाही निर्वाचन के माध्यम से की गई। निर्वाचन में नियुक्त हुए बाल और मीना के पदाधिकारियों को शिक्षकों ने शपथ ग्रहण कराया। स्कूल में हुए निर्वाचन के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय विषखोप में निर्वाचन को लेकर एक सप्ताह से कार्यवाही चल रही थी। इसमें नामांकन व पर्चा वापसी एवं अंत में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। बाल और मीना मंच के गठन के प्रत्याशियों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच जमकर चुनावी प्रचार-प्रसार भी किया। निर्वाचन को शांति से संपन्न कराने में शिक्षक मतदानकर्मी की भूमिका में नजर आए तो बच्चे भी प्रत्याशी व वोटर बने रहे। चुनाव समापन के बाद मतगणना कर निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी गई।
इस पूरी प्रक्रिया में पवन कुमार प्रधानमंत्री, सत्यजीत उप प्रधानमंत्री, गनेश भारती शिक्षा मंत्री, विजय एमडीएम मंत्री, प्रदुमन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री, पूजा यादव संस्कृत मंत्री, धीरज पटेल खेल मंत्री के रुप में निर्वाचित हुए। मीना मंच के गठन के पदाधिकारियों के रूप में गुंजा चौधरी अध्यक्ष, पुष्पा उपाध्यक्ष, सोनी सचिव, रीना कोषाध्यक्ष, मीना प्रेरक गरिमा पटेल, सक्रिय सदस्य के रूप में राधिका और संजना रहीं। निर्वाचन में नियुक्त हुए बाल संसद और मीना मंच के गठन में पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। विद्यालय में हुआ बाल संसद और मीना मंच के गठन का निर्वाचन ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया प्रधानाध्यापक एवं प्राइमरी के मास्टर के एडमिन चन्द्रभान प्रसाद एवं निर्वाचन अधिकारी बृजेश्वर पटेल की देखरेख में सम्पन्न करायी गयी । छात्रों के बीच निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देना का तांता लगा रहा।