हाथरस : अब परीक्षा केंद्रों की सूची पर लगी संचालकों की निगाहें
संवाद सहयोगी, हाथरस : यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कवायद तेज हो गई है। परीक्षा केंद्र बनवाने के लिए पूर्व में ही विद्यालय संचालकों से बोर्ड वेबसाइट पर सूचनाएं ले चुका है। दीपावली पर्व के बाद दफ्तर खुलने पर परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी होने की उम्मीद है। विद्यालय संचालक भी सूची की जानकारी पाने के लिए लगातार जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। सात फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। परीक्षाओं की स्कीम पूर्व में ही बोर्ड से जारी की जा चुकी है। बोर्ड ने पिछले माह विद्यालय संचालकों से केंद्रों से जुड़ी सूचनाएं वेबसाइट पर मांगी थी। इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार व एसडीएम स्तर से प्रस्तावित केंद्रों की सूचनाओं का सत्यापन कराया गया था। इसकी जानकारी भी बोर्ड को दी जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो दीपावली के बाद परीक्षा केंद्रों की सूची पर मुहर लग सकती है। सूची में अपने विद्यालय के नाम की जानकारी पाने के लिए विद्यालय संचालकों ने प्रयास तेज कर दिए हैं।स्कूल संचालकों को सता रहा है शिकायतों का डर: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र बनने जा रहे स्कूलों के संचालकों को शिकायतों का डर भी सता रहा है। दरअसल पिछले साल भी ऐसा हो चुका है। परीक्षा केंद्र बनने से वंचित विद्यालय संचालक उन विद्यालयों की कमियां बोर्ड तक पहुंचाते रहे हैं जिनको केंद्र बना दिया जाता है। दरअसल तमाम विद्यालय केंद्र बनने की चाह में अपनी तमाम कमियों को छिपाते हैं। पड़ताल करने वाले अफसरों को भी प्रभाव में लेकर मनचाही रिपोर्ट जारी कराने की कोशिश करते हैं। उन्हें यह भी डर है कि कहीं सूची जारी होने से पहले ही उनकी शिकायत बोर्ड तक न पहुंच जाए।