आज वेतन नहीं मिला तो कल सीएम से करेंगे मांग
जासं, लखनऊ : कालीचरण इंटर कॉलेज के 70 शिक्षक एवं शिक्षणोतर स्टाफ व सात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कई माह से वेतन नहीं मिला। इससे स्टाफ में नाराजगी है।
स्टाफ और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर मंगलवार तक वेतन न मिला तो बुधवार को कालीचरण डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर वेतन की मांग करेंगे। संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी, जिला मंत्री अरुण अवस्थी ने कहा कि अगस्त माह से स्टाफ को वेतन नहीं मिला है। कर्मचारी और शिक्षक टूट चुके हैं। वेतन एवं नियुक्ति को लेकर विवाद भी चल रहा था। वेतन न मिलने के कारण शिक्षक सोमेश अपने डेंगू पीड़ित बेटे का इलाज नहीं करा सके, उसकी मौत हो गई। 18 अक्टूबर को इस संबंध में कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर वेतन दिलाने की मांग की गई थी। डीएम के आदेश पर डीआइओएस ने विद्यालय के प्रिंसिपल से सात चतुर्थ श्रेणी और 70 शिक्षकों का वेतन बनाकर भेजने के निर्देश दिए थे, पर प्रिंसिपल ने अब तक वेतन बनाकर नहीं भेजा।