स्वास्थ्य केंद्र व विद्यालयों को रखें दुरुस्त
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : जिले में राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिसको लेकर रविवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी मीणा ने जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश देते हुए आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय, थाना व जिला अस्पताल को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली जाए। जिससे किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि 18 अक्टूबर को राज्यपाल का दौरान प्रस्तावित है। अभी तक की स्थिति व तैयारियों का जायजा लेते हुए डीएम ने बताया कि राज्यपाल द्वारा विशेष रूप से वृद्धाश्रम, थाना, जिला अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए तीन तीन थाना, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल आदि को तैयार कर लिया जाएगा। वहां पर जो भी कमियां है उसे दूर कर लिया जाये। बैठक में सीडीओ हर्षिता माथुर, पीडी संत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त के निरीक्षण को लेकर डीएम ने दिया निर्देश: राज्यपाल के आगमन से पहले सोमवार को मंडलायुक्त अनिल कुमार सागर आज जिले का दौरान करेंगे। जिसको लेकर रविवार को विकास भवन में तैयारी बैठक करते हुए डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
डीएम ने बताया कि सोमवार को मंडलायुक्त द्वारा बांसी तहसील का निरीक्षण किया जाएगा। तहसील के निरीक्षण के दौरान बांसी के एक गांव में होने वाली खुली बैठक, वोटरों व राशन कार्ड का सत्यापन कार्य, शौचालय निर्माण की प्रगति, हैंडपंपों की मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास आदि योजनाओं की समीक्षा की जाएगी तथा उसका भौतिक सत्यापन भी मंडलायुक्त द्वारा किया जाएगा। जिसको लेकर डीएम ने अफसरों को पूरी तैयारी का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में उपस्थित सीडीओ हर्षिता माथुर व अधिकारी ’ जागरण