विद्यालयों से लेकर दफ्तरों तक में पानी ही पानी
जागरण संवाददाता, रायबरेली : बारिश ने परिषदीय विद्यालयों की दशा बिगाड़ दी है। स्कूल की कौन कहे बीआरसी कार्यालय तक जलजमाव हो गया। हाल यह है कि कमरों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। एमडीएम का राशन तक भीग गया है। इसके चलते शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई है। नौनिहालों को विद्यालय आने के बाद मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। वहीं परेशान शिक्षकों की कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। प्रधान से लेकर बीईओ और बीडीओ तक गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जलजमाव वाले स्कूलों की संख्या एक, दो नहीं बल्कि एक सैकड़ा से अधिक है।
लगवाना पड़ा पं¨पग सेट, फिर भी राहत नहीं : डीह विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय कोनहा पूरी तरह जलमग्न है। इसके चलते छात्रों को मायूस होना पड़ा। प्रधानाध्यापक सत्यानंद मिश्र ने बताया कि ग्राम प्रधान से लेकर खंड शिक्षाधिकारी तक गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पं¨पग सेट मंगवा कर विद्यालय परिसर में भरे पानी को निकलवाने का प्रयास शुरू किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि जलभराव होने की वजह से जहरीले जंतुओं का भय बना रहता है। प¨म्पग सेट लगवाने के बाद भी जलजमाव से राहत नहीं मिला।
बीआरसी परिसर में भरा पानी : डलमऊ बीआरसी परिसर में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय है। यहां पर बच्चों से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तक पानी से होकर अंदर पहुंचे। इस दौरान पठन पाठन भी प्रभावित रहा। बीईओ विश्वनाथ प्रजापति का कहना है कि जलनिकासी को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार पत्रचार किया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। हर साल यह समस्या रहती है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय गो¨वदपुर माधव, जोहवा नटकी आदि क्षेत्र के विद्यालयों में भी पानी भरा हुआ है।
आवास में चल रहीं कक्षाएं : नगर क्षेत्र के एक विद्यालय की कक्षाएं आवास में शिक्षकों को चलानी पड़ी। बताते है कि परिसर में पानी भरा हुआ है। सोमवार को ऑटो का पहिया धंस जाने के कारण शिक्षिका घायल भी हो गई थी।
डीह ब्लॉक क्षेत्र के कोनहा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में भरा बारिश का पानी ’जागरण
डलमऊ बीआरसी में बारिश से हुआ जलभराव ’जागरण