शिक्षिकाओं को निर्भीक रहने के दिए टिप्स
चार दिन पूर्व स्कूली बच्चों व प्रधानाध्यापक ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि शाम ढलते ही कुछ अराजक तत्व स्कूल में पहुंच जाते हैं। जो कमरों का ताला तोड़ देते है। बच्चों के बैठने के स्थान पर पान गुटखा से गंदगी फैलाते हैं। जिसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व विद्यालय की शिक्षिका पूनम त्रिपाठी ने कोतवाल शैलेश कुमार सिंह से मोबाइल पर किया था । शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए कोतवाल ने दो बार एसआई व कांस्टेबल को भेज कर छापेमारी भी कराया । एसआई रविकांत मणि ने सोमवार को स्कूल टाइम पर विद्यालय में पहुंचकर शिक्षिकाओं से समस्या की जानकारी लिया और आश्वस्त किया कि अब उन्हें किसी तरह की दुश्वारी नहीं होगी। विद्यालय की बच्चियों को सरकार व पुलिस द्वारा दिए गये चाइल्ड हेल्पलाइन, डायल 100 व एंटी रोमियो सेल की विधिवत जानकारी दिया । एसआई मणि ने बच्चों से बेङिाझक इन सुविधाओं का लाभ लेने की सलाह दिया । प्रधानाध्यापक शीला सक्सेना , पूनम त्रिपाठी, खुर्शीद जहां आदि मौजूद रहे।
छेड़खानी का मुकदमा, आरोपित गिरफ्तार
कलवारी बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र की महिला ने रविवार की देर शाम कलवारी पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 18 अक्टूबर की शाम उनकी बेटी नित्यक्रिया के लिए गई थी।