महराजगंज : निरीक्षण में पढ़ाई-लिखाई खराब मिलने पर पांच अध्यापकों को नोटिस
दिव्यांग बच्चों के विद्यालय व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर सुधार करने की कड़ी चेतावनी दी। डीएम ने सबसे पहले सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा का निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा एक व दो के बच्चों से हिन्दी व अंग्रेजी का वर्णमाला पूछकर उनके पठन पाठन का मूल्यांकन किया। लेकिन अधिकांश बच्चे नहीं बता पाए। मीडडेमील में दाल की गुणवत्ता भी खराब मिली। रसाई कक्ष में सफाई भी ठीक नहीं मिली। गुणवत्ता खराब मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका शबनम खातून, सहायक अध्यापक अरूनधती तिवारी व कक्षाध्यापक मधुसुदन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश बीएसए को दिया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसवा अमहवा की व्यवस्था ठीक मिला। इसके बाद डीएम ने प्राथमिक विद्यालय पिपरा रसूलपुर का निरीक्षण किया। यहां बालिकाओं को पठन पाठन ठीक रहा लेकिन बालकों की पढ़ाई की गुणवत्ता खराब मिला। इसके अलावा कई कमियां मिलने पर प्रधानाध्यापिका किरन त्रिपाठी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।
वहीं अध्यापिका गरिमा व सुशीला को चेतावनी दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरारसूलपुर के निरीक्षण में कक्षा आठ के बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता खराब रहा। इसपर प्रधानाध्यापक कौशिक मुनी पांडेय से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। सुधार नहीं होने पर दूर स्थानांतरण करने की चेतावनी दी।
कस्तूरबा में मीनू में नहीं मिला भोजन :
डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर का भी निरीक्षण किया। इसमें मंगलवार को मूंग की दाल दिया जाना था। लेकिन मिक्स दाल बनाया गया था। कम्प्यूटर भी खराब मिला। बालिकाओं ने कैरम, शतरंज, बैडमिन्टल आदि की मांग की। इसपर डीएम ने बीएसए को गुणवत्ता व मानक में भोजन-नाश्ता दिलाने के साथ खेल सामग्री भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
दिव्यांग बच्चों में बाटा कम्बल व मिठाई
महराजगंज। परिवर्तन संस्था की ओर से मंगलवार को परिवर्तन एक प्रयास के तहत एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प में दिव्यांग बच्चों को कम्बल, चाकलेट, मिठाई आदि वितरित किया गया। इस मौके पर माया, शिवानी, नेहा, विपिन, आकाश आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान आदित्य सिंह, दुर्गेश सिंह, देवेश पांडेय, आदि मौजूद रहे।