कर्मचारी और शिक्षकों के लिए जारी रहेगा संघर्ष
बैठक में बोलते हुए एमएलसी स्नातक प्रत्याशी इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने कहा वह एमएलसी स्नातक के चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने कहा उनकी प्राथमिकता युवाओं और कर्मचारियों, शिक्षको के लिए आवाज बुलंद करना है। कहा कि चुनाव में शिक्षक अधिक से अधिक अपना मतदान करें और ऐसे प्रत्याशी को चुने जो उनकी बात सदन में रख सके। प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ साथ है। बैठक को प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडे, आलोक दुबे, भूपेंद्र सिंह लोधी, मंजू सोलंकी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर इंद्र कुमार, अर¨वद शर्मा, धनंजय प्रताप सिंह, राकेश राजपूत, दुष्यंत चौहान, रोहतास राजपूत, केसर सिंह, प्रताप सिंह, नीरज शर्मा, मनीष चौहान, राकेश लोधी, चंद्रशेखर, रोशन सिंह शास्त्री, परवीन बेगम, अनीता पाल, अखिलेश सोलंकी, मेघ सिंह, प्रदीप दीक्षित, जमीर आलम, रमेश चंद्र, भरत सिंह, नरेश कुमार सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।