मैनपुरी : विद्यार्थियों को बताए हाथ धोने के तरीके
विकास खण्ड करहल के प्राथमिक विद्यालय राजपुर में पूनम मिश्र ने बच्चों को बताया कि साबुन से 40 सैकंड तक हाथ धोना चाहिए। विश्व शौचालय दिवस दिवस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश दुबे, खण्ड प्रेरक आशू यादव, कर्मवीर,सुनीता गौतम, वीरबहादुर, पूनम मिश्र,पंचायत सचिव योगेन्द्र, पंकज, प्रधान राजपुर आदि ने प्रतिभाग किया। जिला पंचायत राज अधिकारी स्वामीदीन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के में गांव -गांव पॉलीथिन एकत्रित किये जाने का काम भी किया जा रहा है। जिला परियोजना समन्वयक नीरज शर्मा ने बताया कि हाथ साफ करने से 40 प्रतिशत बीमारियों से बचा जा सकता है। बच्चों में यह आदत विकसित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
विश्व हैंडवॉश डे पर करहल ब्लॉक की पाठशाला में हाथ धुलवाने का तरीका समझाती प्रेरक’ जागरण