बीएसए के न होने से फर्जीवाड़ा में सत्यापन की डाक फंसी
12हजार 460 शिक्षकों की भर्ती में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा, जितनी भी पत्रवली भेजी जा रही है, वह सभी फर्जी मिल रहे हैं। जिस पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अंक पत्रों की जांच कराने के लिए जम्मू सहित गैर प्रांत भेजे गए बीइओ तो लौट आएं हैं, लेकिन वह डाक फंसी हुई है, जिसे खोलकर सत्यापन किया जाना है। दो शिक्षकों के अंकपत्र फर्जी होने की पूरी संभावना है, जिसे जांच में बीएसए राम सिंह फर्जी बता चुके हैं। जो प्रभारी बीएसए हैं, वह डाक खोलने से कतरा रहे हैं। इस मामले में अब तक जहां 83 शिक्षक बर्खाश्त हो चुके हैं, वहीं चार सौ से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।