महराजगंगज में तीन होनहारों ने जिले का बढ़ाया मान, पीसीएस में सफल
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंज । पीसीएस-2017 की परीक्षा में जिले के तीन होनहारों ने अपना परचम लहराया है। निचलौल के महाशय वार्ड निवासी शिक्षिका के पुत्र रवि चौरसिया को खंड विकास अधिकारी का पद मिला है। वहीं महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा के लिपिक का पुत्र अमित कुमार उपाध्याय की नियुक्ति वाणिज्य कर अधिकारी के पद पर हुई है। सदर क्षेत्र के पिपरा बाबू गांव निवासी मोटर पार्ट के दुकानदार रामसिंह का होनहार बेटे अभिषेक पटेल को पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद मिला है।
छह भाई-बहनों में पांचवे नम्बर के रवि चौरसिया निचलौल के महाशय वार्ड के निवासी हैं। वर्ष 2016 में वह कानपुर के एक टेक्नालॉजिकल इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल किए। मां शकुंतला चौरसिया परिषदीय विद्यालय की शिक्षिका हैं। रवि ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय मां शकुंतला चौरसिया के साथ साथ चाचा संजय चौरसिया को दिया। यह भी कहा कि उनकी सफलता के पीछे मेरे भाई बहन व दोस्तों का अहम योगदान है। रवि चौरसिया के चयन पर बीएसए कार्यालय के लिपिक कुलदीप चौधरी ने भी बधाई दी है।
वहीं सदर क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अभिषेक को पीसीएस की परीक्षा पास करने के बाद पुलिस विभाग में उपाधीक्षक पद मिला है। पिता रामसिंह महराजगंज में पेट्रोल पम्प के पास मोटर पार्ट्स की दुकान चलाते हैं। पं. दीन दयाल इंटर कालेज से पढ़ाई करने वाले अभिषेक दो भाइयों में सबसे बड़े हैं। मां रुक्मिणी देवी गृहणी हैं।
किसान का बेटा बना वाणिज्य कर अधिकारी
नौतनवा क्षेत्र के सुकरौली उर्फ सूर्यपूरा गांव निवासी किसान सिद्धेश उपाध्याय के पुत्र अमित कुमार उपाध्याय ने पीसीएस की परीक्षा पास कर लिया है। उनको वाणिज्य कर अधिकारी का पद मिला है। पिता सिद्धेश उपाध्याय महात्मा बुद्ध इंटर कालेज अड्डा बाजार में प्राइवेट लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। मां माधुरी उपाध्याय गृहणी हैं। परिवार में बड़ी बहन शिक्षामित्र हैं। भाई अवनीश प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। दूसरी बहन पुनीता बीएड की डिग्री लेने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। अमित ने हाईस्कूल की परीक्षा महात्मा बुद्ध इंटर कालेज व इंटर की परीक्षा नौतनवा इंटर कालेज से हासिल किया। स्नातक व परास्नातक की पढ़ाई गोरखपुर विश्वविद्यालय से पूरा किया। बीएड की डिग्री लेने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय नागालैंड में संविदा पर अध्यापन कार्य शुरू किया। फिर वहां से छोड़ वापस घर आए। इलाहाबाद जाकर तैयारी शुरू किया। जिसके बाद यह सफलता मिली है। गुरुवार को परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अमित के घर में खुशियों का माहौल कायम हो गया। अमित के चयन पर पं. सुधाकर मिश्र, दयानंद सिंह, सदा मोहन उपाध्याय, अशोक जायसवाल, महमूद आलम, कृष्ण कुमार, भानु प्रताप सिंह ने बधाई दी।