ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं
जागरण संवाददाता, हरपुर तिवारी, महराजगंज: परतावल के न्याय पंचायत हरपुर तिवारी स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैना के प्रागंण में आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में हरपुरतिवारी न्याय पंचायत के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्रावि के बच्चे व शिक्षकों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद झंडारोहण व फीता काटकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है।
खेलकूद प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक, बालिका व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालक-बालिका के बच्चों ने कबड्डी, खो- खो, दौड़, प्राथमिक बालक कबड्डी में विजेता मुड़कटिया, उपविजेता हरपुर तिवारी रहा। खो खो बालक में विजेता मुड़कटिया व उपविजेता सियरहीभार। बालिका खो खो में सियरहीभार विजेता व पुरैना उपविजेता।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालक वर्ग कबड्डी में मुड़कटिया विजेता, पुरैना उपविजेता। बालक खो खो पुरैना विजेता, मुड़कटिया उपविजेता।