महराजगंज : सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक सितंबर से बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन नामावलियों का घर-घर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन एक जनवरी 2020 को होना सुनिश्चित किया गया है।
जिसमें सत्यापन के लिए पहचान पत्र में राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, किसान क्रेडिट कार्ड, सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र, हाईस्कूल या इंटरमीडिएट अंकपत्र, पैन कार्ड, बिजली, पानी, टेलीफोन बिल निर्धारित किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन सत्यापन में समीक्षा के दौरान कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई किया गया।
उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 3670153 मतदाताओं में से अभी तक 173340 का सत्यापन किया जा चुका है। 100 मतदाताओं से कम सत्यापन करने वाली सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुद्रमती, ममता यादव, रीना, नीलम, कलावती, प्रभावती, शीला के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किया गया है।
इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता ने भी मतदाता सत्यापन कार्यशैली की जांच की।
’>>एक जनवरी 2020 तक सत्यापन को देना है अंतिम रूप
’>>अभी तक 47.22 फीसद ही हो पाया है सत्यापन