स्काउटिंग की बैठक में नौ स्कूलों के प्रधानाध्यापक ही पहुंचे
संवाद सूत्र, कमालगंज : माध्यमिक विद्यालयों को स्काउटिंग से आच्छादित करने के लिए बुलाई गई प्रधानाचार्यों की बैठक में ब्लाक के 51 में मात्र 9 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ही आए। जिला मुख्य आयुक्त स्काउटिंग ने प्रधानाध्यापकों को विद्यालयों में स्काउटिंग की व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के टिप्स दिए।
आरपी इंटर कालेज कमालगंज में मंगलवार को माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों से शुल्क वसूलने के बावजूद स्काउटिंग की खानापूरी होने के र्ढे को छोड़ विद्यालयों में स्काउटिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बुलाई गई प्रधानाध्यापकों की बैठक में ब्लाक के 51 माध्यमिक विद्यालयों के सापेक्ष मात्र नौ विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही आ सके। बैठक में प्रधानाध्यापकों को बताया गया कि जिन विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन नहीं है, वह 820 रुपये शुल्क जमाकर रजिस्ट्रेशन करा लें तथा 7.50 रुपये प्रति छात्र की दर से आनलाइन शुल्क जमा कर करें। उनके विद्यालयों में ट्रेनर भेजकर बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला मुख्य आयुक्त डा. विनोद कुमार गुप्ता ने बताया ब्लाक के 51 माध्यमिक विद्यालयों में 6 स्ववित्तपोषित व करीब 4 वित्तविहीन विद्यालयों में ही स्काउटिंग कार्यक्रम चल रहा है।
अन्य विद्यालयों में भी बच्चों को स्काउटिंग मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं पब्लिक स्कूलों में भी स्काउटिंग व्यवस्था की जाएगी। जिला कमिश्नर स्काउटिंग दिनेश कुमार वर्मा ने विद्यालयों में बच्चों से लिए जाने वाले स्काउटिंग शुल्क से बच्चों को ड्रेस आदि उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। बैठक में महेश चंद्र वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, अनिल कुमार सिंह, राधेश्याम, जितेंद्र सिंह, श्याम बाबू वर्मा, राकेश कुमार राजपूत, मोतीलाल वर्मा, श्याम सिंह यादव व अखिलेश कुमार आदि प्रधानाचार्य मौजूद रहे।