आगरा : शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा में बीएसए ऑफिस के बाबू बोले मुझे मिल रही थीं धमकियां
आगरा के बीएसए ऑफिस में लगी आग, रिकॉर्ड जला
जासं, आगरा: बीएसए ऑफिस में मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिस कक्ष में आग लगी, उसमें एसआइटीकी रिपोर्ट और शासन के निर्देशों पर की गई शिक्षकों की जांच का रिकॉर्ड रखा हुआ था। चौकीदार ने लपटें उठते देख पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग बुझाई। घटना के बाद कार्यालय पर पुलिस तैनात कर दी गई है। तहसील सदर के पीछे बीएसए का कार्यालय है। यहां तैनात चौकीदार राजेंद्र बाबू ने रात करीब नौ बजे कमरे से लपटें उठते देखीं। उसने इसकी सूचना तत्काल बीएसए ओमकार सिंह को दी। बीएसए ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही चौकीदार ने पड़ोसियों की सहायता से सबमर्सिबल चलाकर आग बुझा ली थी। बीएसए ओमकार सिंह के साथ ही विभागीय कर्मचारी भी रात में ही ऑफिस पहुंच गए। जिस कक्ष में आग लगी उसमें बाबू रक्षपाल बैठते हैं। वर्ष 2010 से 2018 तक हुई भर्ती में नियुक्त हुए शिक्षकों और एसआइटी द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि से वर्ष 2006 में बीएड करने वाले 241 संदिग्ध शिक्षकों की जांच का काम उनके द्वारा देखा जा रहा है।