मैनपुरी : आठ हजार अभ्यर्थी देंगे जेएनवी प्रवेश परीक्षा
- October 15, 2019
मानव संसाधन विकास मंत्रलय से संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की 80 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए जिले के सभी 9 ब्लॉकों से 8060 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सर्वाधिक 1502 अभ्यर्थी मैनपुरी ब्लॉक से दावेदारी करेंगे। जबकि सबसे कम करहल ब्लॉक के 521 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र भरा है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 11 जनवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा का होमवर्क शुरू कर दिया गया है। नवोदय विद्यालय प्रशासन ने 12 केंद्रों पर परीक्षा कराने का प्रस्ताव डीएम को भेजा है। जेएनवी के प्राचार्य राजेश कुमार यादव व प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी आइजे सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।
नवोदय विद्यालय का लोगो’ जागरण