मुरादाबाद : प्राथमिक स्कूलों में दरी पर बैठकर परीक्षा दे रहे बच्चे
हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद से संबद्ध प्राथमिक, जूनियर व कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरु हो गईं। जनपद में 1735 केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा 26 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
संबंधित विभाग ने हालांकि, परीक्षा शुरु होने से एक दिन पहले ही आवश्यक निर्देश जारी किए थे, इसके बावजूद प्राथमिक स्तर पर कई विद्यालयों में अव्यवस्थाएं दिखाई दीं। कुछ विद्यालयों में बच्चे दरी पर बैठकर परीक्षा देते नजर आए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सभी संबद्ध केंद्रों पर शिक्षकों को आवश्यक निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात कही गई है। परीक्षा में मूलभूत सुविधाओं संग शुचिता का पूरा ध्यान रखने को भी निर्देशित कर दिया गया है। 1726 विद्यालय प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल हैं। इसके अलावा 9 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हैं। इन सभी में परीक्षाएं शुरु हो गई हैं। एबीएस स्तर पर निरीक्षण के लिए टीम गठित की गई है। शिक्षकों से बेहतर ढंग से परीक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।