परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा तिथि घोषित
जासं, महराजगंज : कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी घोषित कर दी गई है। इसमें 2127 परिषदीय विद्यालय के दो लाख 19 हजार छात्र-छात्रएं शामिल होंगी। 16 से 23 अक्टूबर तक परीक्षा होगी। दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। इसमें पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से पूर्वान्ह11:30 बजे और द्वितीय पाली दोपहर 12:30 बजे से ढाई बजे तक होगी। बीएसए जगदीश शुक्ल ने पारदर्शिता पूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश निर्गत किया है।
पहले दिन हंिदूी की परीक्षा: बीएसए कार्यालय से जारी परीक्षा सारणी में कक्षा एक में 16 को हंिदूी मौखिक, कक्षा दो से लेकर पांच तक हंिदूी लिखित की परीक्षाएं , जबकि कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं में पर्यावरणीय अध्ययन की परीक्षा कराई जाएगी।
सिर्फ दिखावा बना अंग्रेजी माध्यम : परीक्षा की तिथि तय हो गई है, लेकिन अभी तक अंग्रेजी माध्यम का भविष्य गर्त में है। हाल यह है कि शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि समय सारणी घोषित कर दी गई है। सभी बीइओ को इसके निर्देश भी दे दिए गए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता बरतने के साथ ही नकल विहीन कराने को कहा गया है।