छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य
जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : प्रेरणा एप को लेकर हो हल्ला करने वाले शिक्षकों को छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जब तक ऑनलाइन आवेदन नहीं करेंगे तब तक उन्हें छुट्टी नहीं मिलेगी। आवेदन के दो दिनों के भीतर ही अवकाश स्वीकृत करने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी की होगी। ऐसे में अब बिना सूचना व अवकाश के ही स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों का वेतन सीधे पोर्टल से काट दिया जाएगा।
मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन होने के बाद से शिक्षकों के अवकाश व अन्य प्रकार के देय व कटौती कार्य सीधे पोर्टल से किया जाएगा। ऐसे में छुट्टी पर जाने के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी तक इसे प्रयोग के रूप में लिया जा रहा था। अभी तक शिक्षकों से ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे थे। लेकिन अक्टूबर माह से शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन पर ही छुट्टी स्वीकृत की जाएगी। इसी तरह से शिक्षामित्रों को भी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही अवकाश के लिए आवेदन करना होगा। मानव सम्पदा पोर्टल पर कर्मचारियों का नौकरी से सम्बंधित सभी प्रकार का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। इसी के माध्यम से ही कौन शिक्षक कितने दिन की कौन सी किस प्रकार के अवकाश पर है। इसकी भी पूरी जानकारी रहेगी। इससे शिक्षक किसी भी प्रकार की मनमानी नहीं कर सकेंगे ।
अभी तो फिलहाल आफलाइन ही आवेदन लिए जा रहे हैं। सिस्टम पूरी तरह से अपडेट होने के बाद जल्द ही आन लाइन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
राम सिंह, बीएसए,सिद्धार्थनगर