संसू, भोगांव: डीएलएड प्रशिक्षुओं की नवंबर में सेमेस्टर परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण का काम तेज कर दिया गया है। नौ केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इन केंद्रों पर 14 नवंबर से विभिन्न सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होनी है। डीएलएड परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय स्थित जीआइसी, जीजीआइसी, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, कुं. आरसी कन्या इंटर कॉलेज, गंगा सहाय इंटर कॉलेज, एकरसानंद इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, दयानंद इंटर कॉलेज, व सनातन धर्म इंटर कॉलेज के नाम प्रस्तावित किए गए हैं। परीक्षा में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए डीआइओएस व प्राचार्य की टीमें संयुक्त रूप से काम करेंगी। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता हर्षदीपांकर तिवारी व प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि केंद्रों के नाम परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जल्द फाइनल होंगे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...