बेसिक के स्कूलों में छमाही परीक्षा शुरू
- जासं, मैनपुरी: बेसिक के स्कूलों में मंगलवार से छमाही परीक्षा का आगाज हुआ। पहली बार विद्यार्थियों को बैठाने के लिए स्लिप चिपकाई गईं थी। एडमिट कार्ड के बाद विद्यार्थी परीक्षा देने आए। पहली बार बेसिक के स्कूलों में परीक्षाओं का माहौल बनता दिखा।
शासन के निर्देश पर इस बार बेसिक के स्कूलों में छमाही परीक्षा का आयोजन तरीके से हो रहा है। प्रश्नपत्र पूर्व में छपवाकर रखवाए गए थे, जिनको संबधित स्कूलों को भेजा गया। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी वितरित किए गए थे। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को प्लान के अनुसार बैठाया गया। परीक्षाओं के दौरान स्कूलों में विभाग द्वारा प्राधिकारी भी मौजूद रहे। कहीं- कहीं कुछ अव्यवस्था भी नजर आई। कुछ स्कूलों में शिक्षक भी मदद को उतावते नजर आए। मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरथान पर छमाही परीक्षा की प्रथम पाली में हंिदूी और द्वितीय पाली में खेल और स्वास्थ्य की परीक्षा स्थानीय प्राधिकारी की उपस्थिति में हेड अशोक कुमार और स्टाफ द्वारा प्रारंभ कराई गयी। परीक्षा से एक दिन पूर्व बच्चों को एडमिट कार्ड वितरित किए गए और सीटों पर रोल नंबर स्लिप लगाकर परीक्षार्थियों को बैठाया गया।