शोधार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला आज से
जागरण संवाददाता, गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में साइंटिफिक कंप्यूटिंग विथ आर इन ग्रेविटेशनल थ्योरी विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 14 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली यह कार्यशाला शोधार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगी। इसके जरिए शोधार्थियों को नवीनतम कंप्यूटेशनल टूल्स एवं तकनीकी के साथ आर लैंग्वेज में प्रोग्रामिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
यह जानकारी आयोजन सचिव डा.राजेश कुमार, समन्वयक प्रो.विजय कुमार एवं गणित एवं सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विशेषकर अंतरिक्ष विज्ञान में गुरुत्वीय क्षेत्र के अध्ययन, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान एवं अन्य वैज्ञानिक एवं अभियांत्रिकी विषयों के शोधार्थियों को व्यापक रूप में नए शोध तकनीकी टूल्स से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी।
कार्यशाला के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो.आरके सिंह, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा.देवेंद्र कुमार एवं बीआर आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के डा.राहुल वाष्ण्रेय वक्तव्य देंगे।
’>>साइंटिफिक कंप्यूटिंग विथ आर इन ग्रेविटेशनल थ्योरी पर कार्यशाला
’>>गणित एवं सांख्यिकी विभाग कर रहा कार्यशाला का आयोजन