प्रदर्शन के दौरान हंगामा शिक्षिका निलंबित
जासं, कासगंज: बीते दिनों धरना-प्रदर्शन के दौरान बीएसए दफ्तर में हंगामे को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। उक्त मामले में एक शिक्षिका को विभाग ने अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।
बताते चलें, सोमवार को बीएसए दफ्तर पर प्रेरणा एप के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हंगामा हो गया। बीएसए के ज्ञापन न लेने आने पर शिक्षक बीएसए दफ्तर में हंगामा करने लगे। बताया जाता है इस दौरान बीएसए से शिक्षकों की नोक-झोंक भी हुई। इस मामले में बीएसए ने नगला गुलाबी में तैनात शिक्षिका विनय यादव को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है।
सोशल मीडिया पर चर्चा में रही विभाग की कार्रवाई : शिक्षिका के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई बुधवार को दिन भर सोशल मीडिया पर चर्चा में रही। वहीं आंदोलन के दौरान इस तरह की कार्रवाई को कुछ शिक्षकों द्वारा गलत भी बताया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल ने कहा कि अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। किसी भी शिक्षक द्वारा अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिक्षक पढ़ाई की ओर ध्यान दें।