अनुपस्थित शिक्षक से स्पष्टीकरण तलब
निरीक्षण का दौर सदर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगापार द्वितीय से शुरू हुआ, निरीक्षण में पंजीकृत 252 छात्रों के सापेक्ष 203 की उपस्थिति पाई गई। इसके बाद बागापार प्रथम पर 173 के सापेक्ष 143 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि यहां साफ-सफाई का अभाव पाया गया। जिसपर विद्यालय प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई गई।
इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बगापार का भी निरीक्षण किया गया। मिठौरा ब्लाक के प्राथमिक वह पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरवा राजा के निरीक्षण में बच्चों की कम उपस्थिति को छोड़कर सब कुछ सामान्य रहा।
मिठौरा ब्लाक की प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। शिक्षक श्वेता बाजपेई को बिना सूचना अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। इसी तरह कुइयां उर्फ महेशपुर एवं महेशपुर के निरीक्षण में बच्चों की उपस्थिति कम मिली, सभी शिक्षकों को संख्या बढ़ाए जाने के लिए निर्देशित किया। ।
’>>मिठौरा ब्लाक के आठ विद्यालयों का बीएसए ने किया निरीक्षण
’>>विद्यालयों में कम मिली छात्रों की संख्या, सफाई के दिये निर्देश