स्कूल में पानी भरा तो होटल में सज गई क्लास
स्कूल परिसर में गंदा पानी भरा तो शिक्षकों ने पास स्थित होटल में क्लॉस लगा दी।...
रामपुर मथुरा (सीतापुर) : स्कूल परिसर में गंदा पानी भरा तो शिक्षकों ने पास स्थित होटल में क्लास लगा दी। छप्पर के नीचे बच्चों ने पढ़ाई की। बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए शिक्षकों ने साथ बैठकर काम निपटाया। गृहकार्य भी दिया गया। होटल में क्लास लगाने का मकसद बच्चों की शिक्षा के साथ उनका स्वास्थ्य भी था।
विकास खंड रामपुर मथुरा के प्राथमिक विद्यालय रामपुर मथुरा प्रथम व द्वितीय में बारिश के बाद से गंदा पानी भरा है। विद्यालय परिसर में हुए जलभराव से बच्चों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा था। गंदे पानी से निकलने का असर छात्रों के स्वास्थ्य पर ना पड़े और उनकी पढ़ाई भी बाधित न हो इसको लेकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक एकता मिश्रा व सहायक अध्यापक पंकज मिश्रा ने नया रास्ता निकाला। स्कूल के समीप स्थित चाय-नाश्ते की दुकान में स्कूल का संचालन किया। छप्पर वाले होटल में बच्चों ने मन लगाकर पढ़ाई की। शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के साथ कार्यालयी काम भी होटल में ही निपटाया। प्रधानाध्यापक एकता मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में जल निकासी के इंतजाम नहीं हैं। जिससे थोड़ी सी बरसात में ही विद्यालय परिसर में जलभराव हो जाता है। जलभराव की समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों से कहा गया। लेकिन समस्या जस की तस बनी है।