यूजीसी ने कहा, शोध में मात्र की जगह गुणवत्ता को मिले महत्व
नई दिल्ली, प्रेट्र : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए नई पहल की है। आयोग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के कुलपतियों और प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि क्रेडिट प्वाइंट, प्रमोशन या शोध डिग्री प्रदान करने का उनका फैसला किसी व्यक्ति द्वारा ‘प्रकाशित कार्य की गुणवत्ता’ पर आधारित होना चाहिए न कि उसकी संख्या पर।
आयोग के अधिकारियों के अनुसार यह निर्देश भारतीय शैक्षिक प्रकाशन एवं अनुसंधान की विश्वसनीयता और ज्ञान रचना के हितों के मद्देनजर दिया गया है।