अनुपालन आख्या न देने पर होगी कार्रवाई
जासं, मैनपुरी : कमिश्नर आगरा अनिल कुमार ने गुरुवार को शहर की मलिन बस्ती नगला कीरत में चौपाल लगाकर सुविधाओं की हकीकत परखी। लोगों से सीधे संवादकर सरकारी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान छात्रओं से सवाल पूछकर शिक्षा की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। छात्र शिवानी ने 17 का पहाड़ा सुनाकर शाबासी हासिल की।
गुरुवार दोपहर में कमिश्नर अनिल कुमार नगला कीरत पहुंचे। यहां चौपाल में लोगों ने बताया कि सेक्टर-27 का ट्रांसफार्मर काफी समय से खराब है, इस कारण विद्युत की सप्लाई बाधित है। शेष सेक्टर में 12 से 14 घंटे विद्युत की आपूर्ति की जा रही है, इस पर उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत को तत्काल ट्रांसफार्मर बदलवाने के आदेश दिए। कमिश्नर ने प्राथमिक विद्यालय नगला कीरत में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं से शिक्षा की गुणवत्ता और मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि भोजन समय से मिल रहा है। उन्होंने विद्यालय की छात्र शिवानी से 17 का पहाड़ा सुना।
कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगला कीरत के निवासियों की समस्याओं का तत्काल निदान किया जाए। जनपद की सभी मलिन बस्तियों में कैंप आयोजित कर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाए।
कैंप में समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्ति अधिकारी, संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहें। पेंशन, खाद्यान्न, साफ-सफाई, जलापूर्ति, विद्युत आपूर्ति आदि मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएं। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। मलिन बस्तियों में निवास कर रहे बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए।चौपाल में डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय, सीडीओ कपिल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अशोक बाबू मिश्र, अपर जिलाधिकारी बी राम, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी उबैदुर्रहमान, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी विजय प्रताप, परियोजना अधिकारी डूडा आरके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. इन्द्रा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर¨वद कुमार आदि उपस्थित रहे।